- सरकार के इशारे पर किया जा रहा है उत्पीड़नः काजी निजामुद्दीन
हरिद्वार। पुलिस और निर्वाचन की टीम द्वारा तलाशी के लिए वाहन रोके जाने पर कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन भड़क उठे। उन्होंने पुलिस कर्मियों और टीम को खरी खोटी सुनाते हुए सरकार के इशारे पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
बीती रात जब कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन चुनाव प्रचार समाप्त कर अपने घर लौट रहे थे जैसे ही वह मुख्य मार्ग से अपने घर की ओर मुड़ने लगे तो वहां तैनात पुलिस और निर्वाचन की टीम ने उनकी गाड़ी रोक ली और तलाशी लेने की बात कही। इस बात पर काजी भड़क गए और अधिकारियों पर सरकार के इशारे पर कार्य करने का आरोप लगा दिया। काजी ने कहा कि उनके घर से निकलने या घर वापस आने पर निरंतर तलाशी की जाती है इतना ही नहीं उन्होने आरोप लगाया कि उनके घर कोई उनका समर्थक या जानकार आए तो उसकी गाड़ी की तलाशी भी अनिवार्य रूप से की जाती है जबकि भाजपा या बसपा प्रत्याशियों की गाड़ियों की कोई तलाशी आज तक किसी टीम ने नहीं की। उन्होंने टीम से सवाल किया कि क्या कभी उन्होंने भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना की गाड़ियों या हेलीकॉप्टर की तलाशी ली है या कभी बसपा प्रत्याशी की गाड़ी को रोका है। इस हंगामे के दौरान वहां लोगों की भीड़ भी वहां जमा हो गई। इस दौरान जब कुछ पुलिस कर्मियों ने काजी को समझाने का प्रयास किया और घर जाने को कहा तो काजी बोले पहले टीम उनकी गाड़ी की तसल्ली से तलाशी ले ले, फिर मैं घर जाऊंगा। इस पूरे मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।