देहरादून। लंदन की टेक्नोलॉजी कंपनी नथिंग के सब-ब्रांड सीएमएफ ने आज भारतीय समय के अनुसार दोपहर 12 बजे से बहुप्रतीक्षित सीएमएफ फोन 1, सीएमएफ बड्स प्रो 2 और सीएमएफ वॉच प्रो 2 की बिक्री शुरू करने की घोषणा की है। सीएमएफ फोन 1 अपने सेगमेंट की सबसे बेहतरीन पर्फोर्मेंस प्रदान करता है। यह भारत का पहला फोन है जिसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 5जी प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन को तेज, भरोसेमंद और कुशल पावर जैसी खूबियों के साथ नथिंग के साथ मिलकर तैयार किया गया है। 5000 एमएएच की बैटरी के साथ, यूजर्स इस फोन को एक बार चार्ज करने पर दो दिन तक इसका उपयोग कर सकते हैं। 16GB तक की रैम के साथ, आप इससे बहुत ही स्मूथ मल्टीटास्किंग का मजा उठा सकते हैं। सीएमएफ वॉच प्रो 2 एक वर्सटाइल और स्टाइलिश स्मार्टवॉच है, इसमें एक इंटरचेंजेबल बेजल डिजाइन, 1.32श्श् एमोलेड ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले है जो हाई रिजॉल्यूशन प्रदान करता है। इसके साथ ही इसमें 100 से अधिक वॉच फेस कस्टमाइजेबल विकल्प भी दिए गए हैं। यह 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और 5 स्पोर्ट के ऑटोमेटिक रिकॉग्निशन को सपोर्ट करता है। इसमें चैबीसों घंटे हेल्थ मॉनीटरिंग, ब्लूटूथ कॉल, म्यूजिक कंट्रोल और नोटिफिकेशन एवं रिमोट कैमरा कंट्रोल जैसे इंटेलिजेंट फीचर्स भी दिए गए हैं। आईपी68 वाटर एवं डस्ट रजिस्टेंस के साथ, यह एक एक्टिव लाइफस्टाइल सपोर्ट करती है। इसमें 11 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलती है।
Related Stories
January 22, 2025
January 22, 2025