
दिल्ली में सीएम धामी ने से रेल मंत्री ने कॉरिडोर के लिए मांगी ऋषिकेश की बेशकीमती जमीन
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली पहुंचते ही उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल मार्ग को लेकर दोनों के बीच बातचीत हुई. साथ ही अन्य रेल प्रोजेक्ट के बारे में भी सीएम धामी ने रेल मंत्री से बातचीत की. इसके अलावा सीएम धामी ने ऋषिकेश के पुराने रेलवे स्टेशन की जमीन को लेकर भी एक बड़ी मांग की है.
सीएम धामी ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में अपनायी जा रही टनल प्रणाली के समान ही देहरादून से सहारनपुर को मोहंड होते हुए रेलवे से जोड़ने के लिए टनल आधारित रेल लाइन परियोजना की संभाव्यता का परीक्षण कराकर परियोजना की स्वीकृति देने का रेल मंत्री से अनुरोध किया है. इसके साथ ही कुमाऊं में रेल प्रोजेक्ट को लेकर भी सीएम धामी ने कुछ मांग रखी है.
सीएम ने कहा – चंपावत के टनकपुर से नई दिल्ली तक वंदे भारत ट्रेन शुरू करने और टनकपुर से देहरादून ट्रेन के फेरे बढ़ाए जाने को लेकर रेल मंत्री से बात हुई है. अच्छी बात ये है कि इस प्रोजेक्ट पर केंद्रीय मंत्री ने काफी हद तक पॉजिटिव रवैया दिखाया है. मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री से टनकपुर-बागेश्वर रेल परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करते हुए इस परियोजना पर होने वाले व्यय का पूर्ण वहन भारत सरकार द्वारा किए जाने का भी आग्रह किया.
इसके साथ ही इस मुलाकात में ऋषिकेश के पुराने रेलवे स्टेशन की भूमि के समस्त अधिकार राज्य सरकार को हस्तांतरित किए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित करने का भी अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि इस भूमि का प्रयोग ऋषिकेश-गंगा कॉरिडोर में हो रहे बहुउद्देशीय और राज्य के विकास में इस्तमाल होगा. इसके लिए केंद्र अगर ये सौगात देता है तो बेहतर होगा. इससे आने वाले पर्यटकों को लाभ मिलेगा.