बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी के नामांकन के बाद आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया। उन्होंने जनता से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार है, लेकिन चमोली में चार इंजन की सरकार काम करेगी। यहां से महेंद्र भट्ट राज्यसभा सांसद बनकर देश के सर्वाेच्च सदन में पहुंच गए हैं और बदरीनाथ विधानसभा से आपको राजेंद्र भंडारी को विधायक चुनना है। इस लिहाज से चमोली जनपद में चार इंजन की सरकार काम करेगी।
बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट दोपहर एक बजे हेलीकॉप्टर से गोपेश्वर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने यहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड पूरे देश के लिए मॉडल राज्य बनता जा रहा है। देश में समान नागरिक संहिता लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बन गया है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं भी गिनाई। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चमोली जनपद से गहरा लगाव है। उन्होंने देश के अंतिम गांव को प्रथम गांव घोषित कर सीमांत क्षेत्रों में विकास को नए आयाम दिए हैं। बदरीनाथ धाम को मास्टर प्लान से दिव्य व भव्य बनाया जा रहा है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि राजेंद्र भंडारी का राजनीति में लंबा अनुभव है। वे विधायक चुनकर आते हैं तो जनता को इसका लाभ मिलेगा। कहा कि बदरीनाथ विधानसभा में आज जो भी विकास हुआ है, वह राजेंद्र भंडारी के प्रयासों से संभव हो पाया है। भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी ने कहा कि जनता के हितों के लिए हमेशा संघर्ष करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि गोपेश्वर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
इस मौके पर प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, प्रभारी चंडी प्रसाद भट्ट, जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, महामंत्री कुलदीप वर्मा, विधायक अनिल नौटियाल, भूपाल राम टम्टा, प्रेम बल्लभ भट्ट आदि मौजूद रहे।