
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
हरिद्वार में क्षेत्रवाद विवाद पर सीएम धामी ने कहा- उत्तराखंड में एकता, अखंडता, सामाजिक समरता पर नहीं आ सकती कोई आंच
हरिद्वार। ‘उत्तराखंड एक है और यहां विघटन वाली सोच का कोई स्थान नहीं है.’ यह बात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में कही. साथ ही पहाड़-मैदान विवाद पैदा करने वाले लोगों को हिदायत भी दी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ऋषिकेश हरिद्वार कॉरिडोर योजना का काम भी शुरू कर दिया है, लेकिन इसमें लोगों से बात की जाएगी. जैसे लोग सहमत होंगे, उसके आधार पर विकास को आगे बढ़ाया जाएगा.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार में महाराजा अग्रसेन अग्रवाल आश्रम ट्रस्ट के 50वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.

सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि आगामी 2027 में कुंभ प्रस्तावित है. उसकी तैयारी शुरू कर दी है. साल दर साल श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है. कांवड़ के साथ चारधाम यात्रा पर आने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. उत्तराखंड की जनसंख्या से तुलना करें तो उसके 7-8 गुना ज्यादा लोगों के लिए सालाना व्यवस्था करनी पड़ती है. इस तरह से 8-10 करोड़ लोग पूरे साल उत्तराखंड आते हैं.

सीएम धामी ने कहा कि नीति आयोग के सामने भी इस बात को रखा जा चुका है कि जनसंख्या के मानक के आधार पर सुविधा देने की बजाय, जो भी अनुदान देना है, उसे देश के कोने-कोने से आने वाली लोगों की संख्या (फ्लोटिंग पॉपुलेशन) के आधार दिया जाए. क्योंकि, उनके लिए तमाम संसाधन यहां पर व्यवस्थित करने पड़ते हैं.