
देहरादून। तीस अप्रैल से उत्तराखंड चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है, जिसके लिए आज 20 मार्च से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. पहले दिन रिकॉर्ड तो 1,65,292 श्रद्धालुओं ने चारधाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. रजिस्ट्रेशन सुबह सात बजे शुरु हुआ था और शाम पांच बजे तक 1.50 लाख से ज्यादा भक्त अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. इस पहले दिन के रजिस्ट्रेशन पिछले साल को रिकॉर्ड तोड़ दिया.
बीते साल 2024 में पहले दिन करीब 1.50 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. पहले दिन सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन केदारनाथ धाम के लिए हुए. उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक कुल 1,65,292 श्रद्धालुओं ने चारधाम की यात्रा पर आने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया हैं.
चारधाम के रजिस्ट्रेशन के आंकड़ों पर एक नजर:
- यमुनोत्री धाम के लिए पहले 30,224 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया.
- गंगोत्री धाम के लिए 30,933 भक्तों ने पंजीकरण कराया.
- सबसे ज्यादा 53,570 तीर्थयात्रियों ने केदारनाथ धाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया.
- बदरीनाथ धाम के लिए पहले दिन 49,385 भक्तों का रजिस्ट्रेशन हुआ.
- सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के लिए 1,180 भक्तों ने अपना पंजीकरण कराया है.
खास बात यह है कि सबसे अधिक श्रद्धालुओं ने पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. पर्यटन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, वेबपोर्टल के जरिए 1,62,125 और मोबाइल ऐप के जरिए 3,167 यात्रियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है. इसके साथ ही चारधाम यात्रा के लिए 1,750 निजी वाहन भी रजिस्टर्ड किए गये है.
दरअसल, राज्य में पहली बार आधार नंबर बेस्ड ऑथेंटिकेशन (Aadhar Number Based Authentication) पर आधारित चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब के यात्रियों की सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है. उत्तराखंड चारधाम के कपाट खुलने की तिथि पहले ही तय हो चुकी है, जिसके तहत 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे.
इसके साथ ही दो मई को केदारनाथ धाम और 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे, जिसके चलते रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में श्रद्धालु उत्तराखंड की चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा पर आने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण यात्रा वेबपोर्टल https://registrationandtouristcare.uk.gov.in या फिर मोबाइल एप Tourist Care Uttarakhand (IOS) पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है. इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर 0135-1364 भी जारी किया गया है.