
जन संवाद के दौरान कांग्रेस नेता नवीन जोशी व अन्य।
देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री व पूर्व राज्य मंत्री नवीन जोशी द्वारा चलाए जा रहे जन संवाद से जन समर्थन कार्यक्रम के तहत आज वह जाखन वार्ड नंबर 6 में जन संवाद कर रहे थे लोगों से वार्ता करते हुए श्री जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को डर है कि वह चुनाव हार जाएगी इसलिए वह किसी भी प्रकार से बहाना बनाकर चुनाव को टालना चाहती है उनके मंत्री ने कोर्ट को कई बार गुमराह किया कि वह समय पर चुनाव करेंगे लेकिन समय पर चुनाव नहीं कर पाए और उन्होंने यह भी कहा था कि 10 नवंबर तक निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी कर देंगे लेकिन 10 नवंबर भी गुजर गया है देखते हैं कि भाजपा कब अधिसूचना जारी करती है। श्री जोशी ने कहा कि उनको मालूम है कि भारतीय जनता पार्टी को जनता का बहुमत हासिल नहीं है उन्होंने कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया जिसको वह जनता के बीच में लेकर जाएं इसलिए हार के डर से वह चुनाव को डालना चाहते हैं श्री जोशी ने कहा कि जिस दिन भी यहां पर चुनाव होंगे तो कांग्रेस का प्रचम लहराएगा और भारतीय जनता पार्टी को हार का सामना करना पड़ेगा उन्होंने सदैव जनता को वोट बैंक समझा है और उनकी समस्याओं को कभी भी गंभीरता से नहीं लिया इसी के परिणाम स्वरूप आज देहरादून स्मार्ट सिटी बनने से कोसो दूर है जिसका ख़ामियाज़ा आज यहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है। इस अवसर पर राजकुमार जैसवाल आशीष नौटियाल प्रवीन भारद्वाज अनुपमा भारद्वाज विपिन कुमार ओम शर्मा सुधीर चौधरी जितेंद्र सिंह बिष्ट धीरज शाही मृत्युंजय कुमार राम आश्रय आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।