VIP Vehicle Number Auction – देश हो या प्रदेश आप अक्सर सुनते होंगे कि गाड़ी के नंबरों के प्रति दीवानगी में लोग जमकर पैसा खर्च कर देते हैं। ऐसा हुआ है वो भी देहरादून में जहाँ एक व्यक्ति ने वीआईपी नंबर की चाहत में 8,45000 रुपये लगा दिए और अपनी गाड़ी के लिए मनचाहा नंबर पा लिया। लेकिन इस नंबर की बिक्री ने पिछले सारे रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं।
लग्जरी कार के लिए वीआइ पी नंबर की चाहत में दूनवासी लाखों रुपये खर्च करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। देहरादून में वीआईपी नंबरों के लिए ऑनलाइन बोली लगाई गई। ऑनलाइन बोली में गाड़ी नंबर 0001 की नीलामी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।
ऑनलाइन बोली में कुल 25 नंबरों पर बोली लगाई गई। यह बोली यूके 07 एफटी सीरीज के लिए थी। इस सीरीज के 23 नंबर थे, जबकि दो नंबर यूके 07 एफएस सीरीज के थे। इस ऑनलाइन बोली में पहले नंबर पर एक नंबर ही रहा
जबकि दूसरे नंबर पर 0009 नंबर की बोली लगी जो 2,75000 में बिका। इसी तरह से 0008 नंबर की नीलामी 1,23000 में हुई, जबकि चौथे नंबर पर 7000 नंबर 60 हजार रुपये में नीलाम हुआ
VIP Vehicle Number Auction – 25 नंबरों की बोली लगाई गई
आरटीओ (प्रशासन) सुनील शर्मा ने बताया कि इस बार कुल 25 नंबरों की ऑनलाइन बोली लगाई गई। इसमें दो नंबर (यूके07-एफएस) सीरीज, जबकि बाकी 23 नंबर (यूके07-एफटी) सीरीज के थे।
बताया कि (यूके07-एफटी) सीरीज के लिए 0001 नंबर ने अब तक के सभी रिकार्ड तोड़ दिए। इसी वर्ष 13 फरवरी को (यूके07-एफएस) सीरीज के लिए 0001 नंबर सात लाख 22 हजार रुपये में बिका था।
जून-2023 में भी एक कारोबारी ने यह नंबर सात लाख 39 हजार रुपये में खरीदा था। इस बार की बोली में देहरादून के कारोबारी ने (यूके-07-एफटी) सीरीज के लिए 0001 नंबर को आठ लाख 45 हजार रुपये में खरीदा।