
मेजर रोहताश
हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से इंडियन आर्मी के मेजर के गायब होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मेजर अपने दोस्तों के साथ शुक्रवार 7 मार्च को हरिद्वार घूमने आया था, जो हरकी पैड़ी पर स्नान करने के बाद से ही गायब हो गया था. दोस्तों ने मेजर की इधर-उधर काफी तलाश की है, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. आखिर में दोस्तों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी.
हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस से मिली से सूचना के मुताबिक मेजर का नाम रोहताश है, जो मूल रूप से हरियाणा के पलवल जिले का रहने वाला है.
पुलिस के अनुसार उन्होंने रोहताश के परिजनों से भी संपर्क किया, लेकिन किसी को भी उसके बारे में जानकारी नहीं है. रोहताश की तलाश में हरिद्वार हरकी पैड़ी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली जा रही है. पुलिस की एक टीम भी रोहताश को तलाशने में जुटी हुई है.
मेजर रोहताश की मिसिंग होने की सूचना आसपास के थानों में सर्कुलेट कर दी गई है. यदि किसी व्यक्ति को मेजर रोहताश के बारे में सूचना मिलती है तो वह हरिद्वार पुलिस से संपर्क करें या फिर मोबाइल नंबर-9517829908 कैप्टन अनिल के नंबर पर सूचित कर सकते हैं.