
AIIMS हेली एंबुलेंस की क्रैश लैंडिंग
केदारनाथ में मरीज को लेने पहुंची AIIMS की हेली एबुलेंस लैंडिंग के दौरान क्षतिग्रस्त हुई.
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में हेली हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा हेली हादसा केदारनाथ धाम में हुआ है. जहां हेली एंबुलेंस की क्रैश लैंडिंग हुई. गनीमत रही कि हेली में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. बताया जा रहा है कि एम्स ऋषिकेश का हेली एक मरीज को लेने केदारनाथ गया था. हेली एम्बुलेंस में दो चिकित्सक मौजूद थे. केदारनाथ हेलीपैड में लैंडिंग के समय ये हादसा हुआ. हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग हुई. पायलट की सूझबूझ के कारण तीनों सवारियों की जान बच गई. केदारनाथ में सभी हेली सर्विस सुचारू हैं. गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने इसकी पुष्टि की है.
AIIMS HELICOPTER AMBULANCE CRASH – 17 मई 2025 को उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में एम्स ऋषिकेश की हेली एंबुलेंस की क्रैश लैंडिंग हुई। यह हेलीकॉप्टर एक मरीज को लेने के लिए केदारनाथ गया था, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण हेलीपैड से लगभग 20 मीटर पहले आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। इस दौरान हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर में सवार सभी यात्री, जिनमें एक डॉक्टर, एक पायलट और एक मेडिकल स्टाफ शामिल थे, सुरक्षित बताए जा रहे हैं। कुछ स्रोतों के अनुसार, हेलीकॉप्टर में कुल पांच लोग सवार थे। पायलट की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा टल गया। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने घटना की पुष्टि की है, और तकनीकी जांच व राहत कार्य शुरू कर दिए गए हैं।
AIIMS HELICOPTER AMBULANCE CRASH – बीते दिनों 8 मई को उत्तरकाशी के गंगनानी के पास भी एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था. हेली में पायटल समेत 7 लोग सवार थे. इसमें पायलट और 5 यात्रियों समेत कुल 6 की मौत हो गई थी. मृतक यात्री मुंबई, आंध्र प्रदेश और यूपी के रहने वाले थे. मृतक पायलट गुजरात निवासी थे. सीएम धामी की ओर से इस हादसे की हाई लेवल जांच के आदेश दिए गए थे. सख्त निर्देश थे कि जांच पारदर्शी हो. मुख्यमंत्री ने ये भी स्पष्ट किया था कि आगे ऐसे हादसों से बचने के लिए ठोस तकनीकी इंतजाम किए जाएं.