-जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने दर्ज कराई 25 समस्याएं, 12 का मौके पर निस्तारण
-जनता दरबार में दूर-दराज से बड़ी संख्या में पहुंची महिलाएं,
देहरादून। कृषि, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास विभाग मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में मदमहेश्वर घाटी के राइंका मनसूना में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने 25 समस्याओं को दर्ज कराया, जिसमें 12 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया।
जनता दरबार में प्रधान गैड़ राजेश्वरी देवी व प्रगतिशील काश्तकार बलवीर राणा ने बष्टी तोक को यातायात से जोड़ने, माणिक लाल ने जंगली जानवरों द्वारा काश्तकारों की फसलों को नुकसान पहुंचाने, संध्या देवी ने बरसात के समय क्षतिग्रस्त मकान का उचित मुआवजा देने, प्रधान राऊलैंक कमलेन्द्र नेगी ने राऊलैंक-कालीशिला पैदल मार्ग की मरम्मत करने तथा गांव के अन्य तोकों को मेरा गांव, मेरी सड़क से जोड़ने, बलराम आर्य ने अगस्त्यमुनि में सेना भर्ती खोलने, पीआरडी व होमगार्ड के जवानों को नियमित करने तथा मदमहेश्वर घाटी के विद्यालयों में रिक्त प्रवक्ताओं की भरपाई करने, मदन भट्ट ने काश्तकारों को कृषि उपकरण देने, मनवर सिंह नेगी ने ऊखीमठ में सीएचडी कैन्टीन खोलने, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख नर्मदा देवी ने पिलौंजी-गिरीया मोटर मार्ग का निर्माण वर्षों से अधर में लटकने, प्रधान बुरूवा सरोज भट्ट ने पीएमजीएसवाई के मोटरमार्ग निर्माण में काश्तकारों के मुआवजा देने तथा मदन राणा ने गड़गू गांव में वित्तीय कार्यों में धंाधली होने की शिकायत की। बहुउद्देशीय शिविर की अध्यक्षता करते हुए कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कृषि व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि तैयारियों व पूर्ण जानकारी के साथ शिविरों में प्रतिभाग करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में तीन करोड़ तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में डेढ़ लाख महिलाओं को लखपति दीदी योजना का लाभ मिला है तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जनता की सरकार जनता के द्वार के तहत कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता गांव के गरीब, किसान व मातृशक्ति की समस्याओं का उनके क्षेत्र में जाकर ही समाधान किया जाए। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश शाह को निर्देश देते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकारों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी आम जनता को मिलनी चाहिए, तभी ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ मिल सकता है। उन्होंने कहा कि जनता सर्वोपरि होती है। इसलिए महिलाओं के सर्वागीण विकास के लिए दर्जनों योजना संचालित की जा रही है तथा सैकड़ों महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़कर आत्मनिर्भर बन चुकी है। इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी का कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पर स्वागत करते हुए कहा कि मदमहेश्वर घाटी सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है। सरकार हर वर्ग की समस्याओं के लिए बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन कर रही है, ताकि स्थानीय स्तर पर ही लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके। इस अवसर पर बाल विकास विभाग द्वारा आठ महिलाओं को मुख्यमंत्री लखपति दीदी किट वितरित किये गये तथा कृषि, बाल विकास, उद्यान व समाज कल्याण विभाग द्वारा स्टाल लगाकर काश्तकारों को विभाग जानकारी दी गयी। शिविर का संचालन भाजपा मंडल महामंत्री दलवीर नेगी ने किया। इस अवसर पर भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक रघुवीर कंडारी, राज्य महिला आयोग सदस्य दर्शनी पंवार, भाजपा मण्डल अध्यक्ष अनुसोया प्रसाद भटट्, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, व्यापार संघ ऊखीमठ अध्यक्ष राजीव भटट्, रेखा रावत, रमेश नौटियाल, दिनेश नेगी राकेश धिरवाण, संजय मनवाल, एडीएम योगेन्द्र सिंह, थानाध्यक्ष मुकेश चौहान, बाल विकास परियोजना अधिकारी देवेश्वरी कुवर सहित विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद थे।