
देहरादून। बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में पूजाओं की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) ने घोषणा की है कि 2025 की चारधाम यात्रा के लिए इन दोनों धामों में होने वाली विशेष पूजाओं और आरतियों की ऑनलाइन बुकिंग 10 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है। यह बुकिंग मंदिर समिति की आधिकारिक वेबसाइट badrinath-kedarnath.gov.in पर उपलब्ध है।
बदरीनाथ धाम में पूजाओं की एडवांस बुकिंग की रेट लिस्ट:
- ब्रह्म मुहूर्त की पूजा (प्रातः 4:30 बजे से 6:30 बजे तक)-
- महाभिषेक पूजा केवल एक व्यक्ति के लिए 4700 रुपए.
- अभिषेक पूजा केवल एक व्यक्ति के लिए 4500 रुपए.
स्पेशल पूजा (सुबह 4 बजे से शाम 8 बजे तक):
- संपूर्ण दिवस पूजा 12 हजार रुपए केवल एक व्यक्ति के लिए उपलब्ध.
- श्रीमद् भागवत सप्तम पाठ 51 हजार रुपए केवल एक व्यक्ति के लिए उपलब्ध.
- प्रतिदिन होने वाली दिवस पूजा (सुबह 7 से दोपहर 12 बजे और शाम 3 बजे से शाम 6 बजे तक)
- वेद पाठ 25 हजार रुपए केवल एक व्यक्ति के लिए उपलब्ध.
- गीता पाठ 25 हजार रुपए मात्र एक व्यक्ति के लिए उपलब्ध.
शाम की आरती (शाम 6 बजे से 7:45 बजे तक):
- कपूर आरती शाम 6:00 बजे से 6:10 तक प्रति व्यक्ति 201 रुपए.
- चांदी आरती शाम 6:15 से 6:30 तक प्रति व्यक्ति 401 रुपए.
- स्वर्ण आरती शाम 6:30 बजे से 6:45 बजे तक 501 रुपए प्रति व्यक्ति.
- अष्टोत्तरी पूजा शाम 6:45 से 7:00 बजे तक 401 रुपए प्रति व्यक्ति.
- विष्णु सहस्त्रनाम पाठ शाम 7 बजे से 7:20 तक ₹701 प्रति व्यक्ति.
- विष्णु सहस्त्रनामावली 7:20 से 7:45 तक 601 रुपए प्रति व्यक्ति.
- दिन की आखिरी पूजा गीत गोविंद पाठ के साथ शयन आरती 3100 रुपए प्रति व्यक्ति.
केदारनाथ धाम में पूजाओं की एडवांस बुकिंग की रेट लिस्ट:
- केदारनाथ धाम में प्रातः कालीन पूजा में केवल षोडशोपचार पूजा 5500 रुपए में 5 व्यक्तियों के लिए उपलब्ध है. जिसमें दो अतिरिक्त लोगों को भी सम्मिलित किया जा सकता है.
केदारनाथ धाम में क्योंकि श्रद्धालुओं का अत्यधिक दबाव देखने को मिलता है. इसकी वजह से केदारनाथ धाम में फिलहाल अन्य पूजन के एडवांस बुकिंग को नहीं खोला गया है. है.