मसूरी। मसूरी-देहरादून मार्ग झड़ीपानी रोड पर पानी वाले बैंड के पास शनिवार सुबह करीब 5 बजे एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार 6 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में चार युवक और दो युवतियां हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस फायर सर्विस, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू कार्य शुरू किया।
कार समेत खाई में गिरी दो युवतियों को खाई से रेस्क्यू करके 108 एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून हायर सेंटर भेजा गया, लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका। चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी. उनके शव खाई से निकालकर मसूरी उप जिला चिकित्सालय भेजे गये। मसूरी पुलिस द्वारा हादसे का शिकार हुए लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि चार युवक और दो युवतियां देहरादून आईएमएस कॉलेज में पढ़ाई करते थे। ये लोग मसूरी घूमने के लिए आए थे। सुबह के समय देहरादून वापस लौटते समय चूनाखान के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में गिर गई।
मृतक
- दिग्नेश प्रताप भाटी। आईएमएस, उम्र 23, एचडीआर
- अमन राणा, आईएमएस, सेलाकुई, देहरादून।
- आशुतोष तिवारी आईएमएस पास आउट, एमडीडी।
- हृदयांश चंद्रा – डीआईटी
- तनु
- नैन्सी, मेरठ