देहरादून। आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में होने वाले आगामी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए केंद्रीय नेतृत्व द्वारा प्रदेश की जनता को दी गई पंद्रह गारंटी के एक माह पूरे होने पर बुधवार को पार्टी के महानगर कार्यालय में महानगर कार्यकारिणी द्वारा समीक्षा बैठक की गई। जिसमें आगामी स्थानीय निकाय चुनाव की रणनीति पर गहन मंथन किया गया। बैठक में महानगर अध्यक्ष शरद जैन द्वारा जानकारी दी गई कि महानगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने देहरादून महानगर की सभी विधानसभाओं के कई वार्डों को चिन्हित करते हुए पार्टी की गारंटियों को जन जन तक पहुंचाने का प्रथम चरण पूरा कर लिया है।इस अभियान के तहत 24 नवंबर को वार्ड 79 भारूवाला ग्रांट से शुरुआत करते हुए।
वार्ड 35 श्रीदेव सुमन नगर, वार्ड 96 नवादा, वार्ड 93 आर्केडिया, वार्ड 26 धामावाला, वार्ड 69 रीठा मंडी, वार्ड 49 भगत सिंह कॉलोनी, वार्ड 2 गोपीवाला में घर घर जा कर जनता को आम आदमी पार्टी की पंद्रह गारंटियों को जनता तक पहुंचाया तथा मिस कॉल के माध्यम से बीस हजार से ज्यादा सदस्य भी बनाए।महानगर कार्यकारिणी का ये अभियान अनवरत रूप से जारी है। जल्द ही सभी सौ वार्डों में इस अभियान को पूरा किया जाएगा।बैठक को संबंधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने कहा कि देहरादून महानगर की चुनाव संचालन समिति हेतु बनाई गई लिस्ट को अंतिम मोहर लगने हेतु केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिया गया है। जल्दी ही चुनाव संचालन समिति की घोषणा की जाएगी।उन्होंने महानगर कार्यकारिणी के चलाए गए सघन अभियान और उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि महानगर इकाई के कार्यकर्ताओं की मेहनत का ही नतीजा है कि अब तक पार्टी के पास सरदार जसबीर सिंह रेनोत्रा तथा डॉक्टर शोएब अंसारी के आवेदन देहरादून नगर निगम मेयर प्रत्याशी के लिए आ चुके हैं तथा कई अन्य प्रत्याशी भी टिकट पर नजर बनाए हुए है।इसके साथ ही पार्षद पद हेतु भी 52 वार्डों पर 76 आवेदन प्राप्त हो चुके है।उन्होंने कहा कि पार्टी सभी सौ वार्डों में प्रत्याशी उतरेगी तथा मजबूती से चुनाव लड़ा जाएगा।बैठक में मीडिया प्रभारी संजय छेत्री सहित श्याम लाल नाथ,जसबीर सिंह रेनोत्रा,मुकुल बिड़ला, जीतेन पंत,सुशील सैनी,फहीम बेग,वीर सिंह,चौधरी रविन्द्र कुमार,सुधीर पंत,कासिम चौधरी,इकबाल राव, सी पी सिंह,हरि सिमरन सिंह, भरत थपलियाल और शुभम कुमार आदि शामिल रहे।