
नई दिल्ली। आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. चाहे आपको सिम कार्ड लेना हो, बैंक अकाउंट ओपन करना हो या लोन के लिए आवेदन करना हो, सबसे ज्यादा जरूरत इसी की होती है. इसके अलावा इसके बिना सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में दिक्कत हो सकती है.
यूनीक आइडेंटिफिकेशन ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की ओर से जारी किए जाने वाले इस कार्ड में धारक का नाम, डेट ऑफ बर्थ और एड्रेस जैसी जानकारी होती है. ऐसे में कई बार ऐसा होता है, जब आधार होल्डर को अपनी डिटेल को चेंज करना पड़ता है.
आधार में कुछ अपडेट आप घर बैठे-बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं, जबकि कुछ ऐसे बदलाव हैं, जिनके लिए आपको आधार सेंटर जाना होगा. अगर आप भी इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं तो आज आपको इसी बारे में बताते हैं.
AADHAR CARD UPDATE – कौन से आधार अपडेट घर बैठे ऑनलाइन किए जा सकते हैं?
1. अगर आपके आधार में दर्ज नाम में छोटी-मोटी स्पेलिंग गलत है तो आप इसे ऑनलाइन ठीक करवा सकते हैं.
2. इसी तरह आधार होल्डर्स लिंग, एड्रेस, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी ऑनलाइन अपडेट करवा सकते हैं.
AADHAR CARD UPDATE – कौन से अपडेट आधार सेवा केंद्र पर ही होंगे?
1. अगर आपके नाम में कोई बड़ा बदलाव होना है या सरनेम बदलना है तो आपको आधार सेवा केंद्र जाना होगा.
2. इतना ही नहीं जन्मतिथि को भी ऑफलाइन ठीक करवाया जा सकता है, लेकिन ध्यान रहे हैं UIDAI आधार पर डेथ ऑफ बर्थ एक ही बार बदलने की अनुमति देता है.
3. इसके अलावा फोटो अपडेट और बायोमेट्रिक अपडेट भी केवल आधार सेवा केंद्र से ही हो सकता है.
AADHAR CARD UPDATE – आधार अपडेट में कितना समय लगता है?
1. अगर आपने ऑनलाइन अपडेट किया है तो आपका आधार में 5 से 7 दिन में करेक्शन होता है,
2. वहीं, ऑफलाइन अपडेट में 10 से 15 दिन का वक्त लगता है.