
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भारत-नेपाल सीमा पर
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एसएसबी जवानों और अधिकारियों से मुलाकात कर सीमा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
खटीमा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 11 मई 2025 को भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 57वीं वाहिनी, बनबसा, चम्पावत का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने SSB के जवानों और अधिकारियों से मुलाकात की और सैनिक सम्मेलन में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने जवानों के साहस, कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन की सराहना की, उन्हें देश का गौरव बताया।
उन्होंने भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता के महत्व पर जोर दिया और कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार व सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय में कार्य कर रही है। धामी ने सीमा चौकियों के बुनियादी ढांचे, संचार प्रणाली और जवानों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली और सुधार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके बाद सीएम धामी रात्रि विश्राम के लिए अपने खटीमा आवास के लिए रवाना हुए.

साथ ही भारत नेपाल सीमा पर स्थित सीमा चौकियों की सुविधाओं समेत विभिन्न जानकारियां ली.सीएम धामी ने कहा कि हमारे देश के वीर जवानों के अदम्य साहस, वीरता व समर्पण की वजह से ही देश की सीमाएं सुरक्षित हैं.भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा को लेकर एसएसबी के सराहनीय योगदान की भी सीएम ने सराहना की. इसके बाद सीएम अपने निजी आवास खटीमा को रवाना हुए. भ्रमण के दौरान सीएम ने बनबसा से नेपाल तक बन रहे चार किलोमीटर फॉर लेन सड़क निर्माण कार्य का भी जायजा लिया. वहीं रास्ते में स्थानीय ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.