
यूथ कांग्रेस का ईडी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन
युवा कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर देहरादून के ईडी कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन
देहरादून। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को देहरादून के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस से धक्का मुक्की भी हुई और कई कार्यकर्ता हिरासत में भी लिए गए.
दरअसल, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में आरोप पत्र दायर किए जाने के विरोध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इससे पहले सभी कार्यकर्ता कॉन्वेंट स्कूल के तिराहे पर इकट्ठा हुए. उसके बाद केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जैसे ही ईडी कार्यालय की तरफ बढ़े. वहां मौजूद पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को प्रवर्तन कार्यालय से पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. रोके जाने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता बैरिकेडिंग पर चढ़ गए और प्रदर्शन करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया.
यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन में भाग लेने के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी ईडी ऑफिस के बाहर पहुंचे और केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. भाजपा जब चाहे विपक्ष के खिलाफ कोई भी कार्रवाई ईडी के माध्यम से करवा रही है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी केंद्र की नीतियों के खिलाफ बोलने की हिम्मत रखते हैं और यही वजह है कि केंद्र की सरकार उनकी आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है. इधर पुलिस ने युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी शिवि चौहान और प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. हालांकि बाद में उनको छोड़ दिया गया.