
पकड़े गए गांजे के आरोपी
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में पुलिस ने 1 करोड़ का 4 क्विंटल गांजा पकड़ा है.
उधम सिंह नगर। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में गांजे की एक बड़ी खेप पकड़ी गई है, जिसे हाल के समय में राज्य की सबसे बड़ी तस्करी में से एक माना जा रहा है। पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की संयुक्त कार्रवाई में थाना पुलभट्टा क्षेत्र में 434.738 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। एक तस्कर, राजू अली, को गिरफ्तार किया गया, जो झारखंड से इस गांजे को कंटेनर में खुफिया केबिन बनाकर रुद्रपुर, गदरपुर, और बाजपुर में सप्लाई करने की योजना बना रहा था। यह कार्रवाई “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान” के तहत की गई।
पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरोपी ने बताया कि वह पेशे से ड्राइवर है और उत्तराखंड से सामान यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और उड़ीसा आदि राज्यों में ले जाता है. इस दौरान वापसी में कभी-कभी मादक पदार्थों की सप्लाई ले आता है.
इस बार वह रुद्रपुर से फैक्ट्री का सामान झारखंड लेकर गया था. वहीं से वापसी में वो नशे की खेप भरकर ला रहा था, लेकिन बीच रास्ते में ही उसे पुलिस ने पकड़ लिया.
आरोपी ने बताया कि वो सुरेश गुप्ता नाम के व्यक्ति के कहने पर झारखंड से उधम सिंह नगर गांजा लाया था, ताकि उसे यहां भारी मुनाफे में बेच सकें. एसटीएफ की पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरों के नाम की जानकारी हुई है, जिन पर कार्रवाही की जायेगी.
कंटेनर के ड्राइविंग सीट और पीछे मॉडिफाई करके केबिन बनाया गया था. इसी केबिन में 4 क्विंटल 34 किलोग्राम गांजा छिपाकर रखा हुआ था. पूछताछ में राजू अली ने बताया कि वह कई बार कंटेनर से इसी तरह गांजा समेत अन्य मादक पदार्थों की तस्करी कर चुका है.