
देहरादून। 7 अप्रैल 2025 को देहरादून में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यह घटना दोपहर करीब 2 बजे सहसपुर थाना इलाके के विकासनगर क्षेत्र में सिंघनीवाला शिमला बाईपास पर हुई। इसमें एक सिटी बस और एक लोडर के बीच टक्कर हो गई, जिसके बाद बस पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक स्कूली बच्चा भी शामिल है, और कई अन्य घायल हुए हैं। हादसे का कारण बस ड्राइवर की तेज और लापरवाही भरी ड्राइविंग बताया जा रहा है, जिसके चलते सामने से आ रहे लोडर से टक्कर हुई। मौके पर पुलिस और राहत टीमें पहुंचीं, और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
मृतकों के नाम:-
- पवन (उम्र 22 वर्ष, पुत्र जयपाल निवासी शेखोवाला थाना सहसपुर)-लोडर चालक.
- कादिर (उम्र 16 वर्ष, पुत्र साजिद निवासी हसनपुर सहसपुर). छात्र बोक्सा इंटर कॉलेज. बस में मौजूद.
बस में सवार घायल लोग:-
- जगमोहन सिंह (उम्र 30, पुत्र सुरवीर सिंह निवासी सरुखेत बड़कोट).
- पिंटू कुमार (उम्र 35, पुत्र राम आसरे निवासी सेलाकुई).
- मानसी गुप्ता (उम्र 15, पुत्री पवन कुमार गुप्ता निवासी डांडा पुर) बोक्सा इंटर कॉलेज में क्लास 9th की छात्रा.
- गुरमीत (उम्र 21, पुत्र धर्म पाल निवासी ढकरानी- बस कंडक्टर).
- कनीजा खातून (उम्र 60 वर्ष, पत्नी नसीबुद्दीन निवासी गांधीग्राम लक्ष्मण चौक देहरादून).
- नसीबुद्दीन (उम्र 62 वर्ष, पुत्र जैनुद्दीन निवासी गांधीग्राम लक्ष्मण चौक देहरादून).
- आवेश (उम्र 15 वर्ष, पुत्र हसन दीन निवासी ग्राम हसनपुर सहसपुर). बोक्सा इंटर कॉलेज में क्लास 10th का छात्र.
- मारिया (उम्र 15, पुत्री मसूद आलम निवासी हसनपुर). बोक्सा इंटर कॉलेज में क्लास 10th छात्रा.
- हुमा (उम्र 16 वर्ष, पुत्री नवाब निवासी शरपुर) बोक्सा इंटर कॉलेज छात्रा.
- मुसीदा (उम्र 15 वर्ष, पुत्री वाजिद निवासी हसनपुर).
- हर्ष (02 वर्ष, पुत्र सागर निवासी बद्रीपुर).
- विनोद वर्मा (उम्र 35 वर्ष, पुत्र प्रताप सिंह कटा पत्थर विकासनगर देहरादून).
- शोएब (उम्र 18 वर्ष, पुत्र वाजिद निवासी मलूकचंद) बोक्सा इंटर कॉलेज छात्र.
- शिल्पा (24 वर्ष, पुत्री अरविन्द कुमार निवासी बद्रीपुर).
13 घायलों का ग्राफिक एरा अस्पताल में उपचार चल रहा है.