
रुड़की। हरिद्वार जिले के रुड़की में पांच नवंबर साल 2021 में रुड़की के विनय विशाल अस्पताल में कोविड के दौरान 10 से अधिक मरीजों की मौत हो गई थी. अस्पताल प्रबंधन की तरफ से ऑक्सीजन की आपूर्ति न होने की बात कही गई थी. दरअसल, अस्पताल प्रबंधन के अनुसार ऑक्सीजन की आपूर्ति न होने की वजह से कोविड के मरीजों की मौत हुई है. इस मामले के लिए शासन की तरफ से मजिस्ट्रेटी जांच के निर्देश दिये गए थे. मजिस्टेट्री रिपोर्ट अब सामने आई है.
मजिस्ट्रेटी रिपोर्ट सामने आने के बाद अब इस मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर अनिल कुमार नोडल अधिकारी (सीईए) ने रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर में बताया गया है कि अस्पताल प्रबंधन की तरफ से ऑक्सीजन आपूर्ति नहीं होने की गलत जानकारी प्रशासन को दी. तहरीर में अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा गया.
अब पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया पुलिस ने इस मामले में विनय विशाल अस्पताल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब आगे की कार्रवाई की जाएगी.