
देहरादून। रंगों का पर्व होली पर उत्तराखंड समेत देश भर में लोगों ने जमकर जश्न मनाया. होली के दिन यानी 14 फरवरी को आपातकालीन सेवा 108 के कॉल सेंटर में सुबह से ही फोन की घंटी बजती दिखाई दी. सामान्य दिनों में जहां 108 आपातकालीन सेवा के कॉल सेंटर में सौ से डेढ़ सौ कॉल्स आते थे तो वहीं होली के दिन कॉल सेंटर में करीब 800 कॉल्स आये.
खास बात ये रही की इसमें 134 कॉल्स सड़क दुर्घटना से जुड़ी हुई थी. जिसके लिए 108 एम्बुलेंस को भेजा गया. सामान्य दिनों में 15 से 20 कॉल्स ही सड़क दुर्घटना से संबंधित कॉल सेंटर में दर्ज होती हैं.
कैम्प आपातकालीन सेवा 108 के महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट्स) अनिल शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने बताया होली के दिन प्रदेशभर से सामान्य दिनों के मुकाबले अधिक लोगों ने आपातकालीन सहायता के लिए 108 कॉल सेंटर में फोन किया. होली और इससे एक दिन पहले पूर्व प्रसव से संबंधित 193, सड़क दुघर्टना के संबंधित 134, हृदय रोग से संबंधित 22 और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्या के लिए 451 कॉल्स रिसीव किये गये.
उन्होंने बताया होली के दिन पुलिस से संबंधित 352 मामले भी आए. जिन्हें पुलिस कंट्रोल रूम को ट्रांसफर किया गया. अनिल शर्मा ने बताया अकेले देहरादून जिले में कैम्प आपातकालीन सेवा 108 एंबुलेंस के जरिए 202 लोगों को सहायता पहुंचाई गई. जिसमें प्रसव से संबंधित 22, सड़क दुर्घटना के 45, हृदय रोग से संबंधित व 135 अन्य मामले शामिल रहे.