
पीएम मोदी, मुखबा में
देहारदून। पीएम मोदी का मुखबा दौरा उत्तराखंड को बहुत सी उम्मीदें दे गया. पीएम मोदी ने हर्षिल में जनसभा को संबोधित किया. जिसमें पीएम मोदी ने भाजपा सरकार के विजन को सबके सामने रखा. इस दौरान पीएम मोदी के उत्तराखंड को लेकर कई बड़ी बातें कही. इसमें घाम तापो उत्तराखंड, टूरिज्म, डेस्टिनेशन वेडिंग जैसी योजनाओं को लेकर उत्तराखंड से जुड़ने की अपील की.
प्रधानमंत्री ने माणा में हुए हिमस्खलन में मारे गये लोगों के प्रति दुख: व्यक्त किया.
शीतकालीन यात्रा की ब्रांडिग: पीएम मोदी ने उत्तराखण्ड में शीतकालीन तीर्थाटन और पयर्टन की जोरदार ब्रांडिंग की. प्रधानमंत्री ने तीर्थयात्रियों, पर्यटकों से लेकर कॉरपोरेट और फिल्म उद्योग तक को विंटर सीजन में उत्तराखण्ड आने का निमंत्रण दिया. प्रधानमंत्री ने उत्तराखण्ड के विंटर टूरिज्म की ब्रांडिंग ‘घाम तापो टूरिज्म’ के तौर पर की है.
ये उत्तराखंड का दशक हैं: पीएम मोदी ने कहा ये दशक उत्तराखण्ड का होने जा रहा है. बाबा के आशीर्वाद से ये शब्द धीरे-धीरे सच्चाई में बदल रहे हैं. ये दशक अब उत्तराखण्ड का बन रहा है. उत्तराखण्ड की प्रगति के लिए, नए-नए रास्ते खुल रहे हैं, जिन आकांक्षाओं को लेकर राज्य का जन्म हुआ था, उत्तराखण्ड नित नए लक्ष्य और संकल्प लेते हुए, उन्हें पूरा कर रहा है.
उत्तराखंड के लिए जरूरी बारामासी टूरिज्म: पीएम मोदी ने कहा उत्तराखण्ड के लिए अपने टूरिज्म सेक्टर को बहूआयामी या बारामासी बनाना बहुत जरूरी है. उत्तराखण्ड में 356 दिन का पर्यटन जरूरी है. वो चाहते हैं कि उत्तराखण्ड में कोई भी पर्यटन सीजन ऑफ नहीं रहे, बल्कि हर सीजन में टूरिज्म ऑन रहे. उन्होंने कहा अभी सर्दियों के सीजन में होटल, रिजॉर्ट, होम स्टे खाली पड़े रहते हैं, ये असंतुलन साल के बड़े हिस्से में उत्तराखण्ड की आर्थिकी को सुस्त कर देता हैं, जबकि सच्चाई यह है कि अगर देश-विदेश के लोग सर्दियों में यहां आए तो उन्हें सच्चे अर्थ में देवभूमि की आभा के दर्शन होंगे. विंटर टूरिज्म में यहां लोगों को ट्रैकिंग और स्कीइंग जैसी एक्टिविटी का रोमांच मिलेगा.
डबल इंजन पर पीएम मोदी का जोर: पीएम मोदी ने कहा डबल इंजन की सरकार उत्तराखण्ड को विकसित राज्य बनाने के लिए मिलकर काम कर रही है. राज्य में चार धाम, ऑल वेदर रोड आधुनिक एक्सप्रेस वे से लेकर रेलवे और हेली सेवाओं का विस्तार हो रहा है. एक दिन पहले ही केंद्र सरकार ने केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे को मंजूरी प्रदान की है. केदारनाथ रोपवे के जरिए आठ से नौ घंटे की पैदल यात्रा 30 मिनट में पूरी हो जाएगी. इससे बुजुर्ग, महिलाओं ओर बच्चों की यात्रा सुगम हो सकेगी.
चार धाम यात्रा: पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा उत्तराखण्ड में पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. 2014 से पहले चार धाम यात्रा पर प्रतिवर्ष 18 लाख यात्री ही आते थे, अब हर साल 50 लाख से अधिक यात्री चार धाम यात्रा पर आ रहे हैं. इस साल के बजट में 50 टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित किए जा रहे हैं.