-व्यापार संघ में आक्रोश, यात्रा पड़ावों में खुलेआम बिक रहा मांस
-देश-विदेश से चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के मन को पहुंच रही ठेस
-पुलिस और जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा पड़ावों में अवैध शराब का गोरखधंधा धड़ल्ले से चल रहा है। इस अवैध कारोबार में नेपाली मूल के लोग ज्यादा शामिल दिखाई दे रहे हैं। पुलिस प्रशासन की अब तक की कार्रवाही में सबसे ज्यादा नेपाली मूल के लोगों से ही अवैध शराब बरामद हुई है, जबकि ये लोग अवैध तरीके से मांस भी बेच रहे हैं। रात के समय नेपाली मूल के लोग अवैध शराब को यात्रा पड़ावों तक पहुंचाने में लगे रहते हैं।
इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद से पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं और जगह-जगह दबिश देनी शुरू हो गई है। जबकि यात्रा पड़ावों में भी छानबीन शुरू की जा रही है। मगर सवाल यह उठता है कि रुद्रप्रयाग से लेकर सोनप्रयाग तक पुलिस के कई चेक पोस्ट होने के बावजूद किस तरह से अवैध शराब यात्रा पड़ावों में पहुंच रही है। इसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों में जहां आक्रोश बना है, वहीं विश्व अखाड़ा परिषद के कार्यकर्ता भी आंदोलन का बन बना चुके हैं।
व्यापार संघ अध्यक्ष सोनप्रयाग अंकित गैरोला ने कहा कि केदारनाथ यात्रा पड़ावों में अवैध शराब का धंधा जोरों पर चल रहा है। इन शराब तस्करों को पकड़ने को लेकर कुछ पुलिस जवान तो आगे आ रहे हैं, मगर कुछ ऐसे भी हैं, जिनकी गलती के कारण शराब तस्कर यात्रा पड़ावों पर आसानी से अवैध शराब को पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेपाली मूल के लोग यात्रा पड़ावों में बड़ी मात्रा में अवैध शराब पहुंचाने में लगे हैं। इनकी धरपकड़ को लेकर ठोस कार्रवाई की जरूरत है।
वहीं धर्म, संस्कृति विभाग (विश्व अखाड़ा परिषद) के प्रदेश महामंत्री एवं भैरव सेना के जिलाध्यक्ष अशोक सेमवाल ने कहा कि यात्रा पड़ावों में खुलेआम मांस बेचा जा रहा है, जिस कारण देश-विदेश से केदारनाथ की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंच रही है। प्रशासन को इस मामले में कार्यवाही करने की जरूरत है। मांस और शराब को देखकर देश-विदेश से यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु अच्छा सन्देश लेकर नहीं जा रहे हैं। उन्होंने पुलिस एवं जिला प्रशासन से जल्द इस मामले में ठोस कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर जिला प्रशासन एवं पुलिस ने मामले में कार्रवाही नहीं की तो यात्रा पड़ावों में आंदोलन शुरू किया जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
वहीं पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे ने कहा कि केदारनाथ यात्रा पड़ावों में छापेमारी अभियान निरंतर जारी है, जो नेपाली मूल के लोग शराब के व्यापार में संलिप्त हैं, उनकी धरपकड़ करते हुए कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ यात्रा पड़ावों में मुखबिरों की मदद से अवैध शराब तस्करों को पकड़ने की कार्यवाही निरंतर जारी है। इधर, एसडीएम ऊखीमठ अनिल शुक्ला ने कहा कि यात्रा पड़ाव के जिन स्थानों पर खुलेआम मांस की ब्रिकी हो रही है, उन स्थानों पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।