-एसडीआरएफ के लिए 718 करोड़ का किया गया प्राविधान
गैरसैंण। उत्तराखण्ड की ग्रीष्म कालीन राजधानी गैरसैंण में चल रहे ग्रीष्म कालीन बजट सत्र के दूसरे दिन सरकार ने सदन में 5013.05 करोड़ का बजट पेश किया। जिसमें 3756.89 करोड़ राजस्व व 1256.16 करोड़ रुपये पूंजीगत मद में रखे गये हैं। बजट में आपद प्रबन्ध विभाग के अन्तर्गत एसडीआरएफ के लिए 718.40 करोड़ का प्राविधान किया गया है। गुरूवार को 5013.05 करोड़ का अनुपूरक बजट किया गया। इसके अलावा 8 विधेयक भी सदन में पेश किए गए। उत्तराखंड विधानसभा की आज की कार्यसूची के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम अनुपूरक मांगों अनुपूरक बजट का पेश किया गया। आपदा के मानकों में परिवर्तन कर राहत राशि बढ़ाने पर धामी सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद अदा किया। इसके लिए सदन में बाकायदा धन्यवाद प्रस्ताव लाया गया। बजट वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने पेश किया।
ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में बुधवार से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो चुका है। तीन दिवसीय मानसून सत्र के दौरान धामी सरकार 5013.05 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया गया। अनुपूरक बजट के साथ ही विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान उत्तराखंड लोक एवं निजी संपत्ति क्षति वसूली समेत आधा दर्जन विधेयक सरकार सदन में पेश किए गए।