-कांग्रेस ने देव दरबार काल भैरव मंदिर में लगाई गुहार, कांग्रेस ने 8500 रुपए रखे काल भैरव मंदिर में
बागेश्वर। बीते दिनों NSUI के छात्र संघ अध्यक्ष सहित 6 छात्रों की गिरफ्तारी के बाद, राजनीति गरमाई हुई है। कांग्रेस लगातार दो दिन से एसपी कार्यालय के बाहर धरना दे रही, कांग्रेस ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया। अब न्याय ना मिलने पर कांग्रेस नेता बाबा बागनाथ के दर में पहुंचे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं और पुलिस द्वारा एनएसयूआइ छात्रों पर 8500 रुपए की डकैती का मुकदमा दर्ज किया है, उन्होंने 8500 रुपए काल भैरव मंदिर में रखे हैं उन्होंने पुलिस और एबीवीपी छात्रों से उन पैसों को उठाने को कहा है। उन्होंने काल भैरव मंदिर में भगवान से इंसाफ करने की गुहार लगाई और साथ ही छात्रों के परिजनों का कहना है कि ये देवभूमि है यहां देवताओं से भी न्याय होता है।