देहरादून। एमडीडीए द्वारा हरेला पर्व से 15 अगस्त तक राज्य में बृहद स्तर पर शुरू किए गए वृक्षारोपण अभियान के तहत आज गुरुपूर्णिमा के दिन से की गई नई शुरुआत “एक पेड़ माँ के नाम” योजना पार एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि जिस भूमि पर यह पौधारोपण किया जा रहा है, यहां आने वाले दिनों में पार्क का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शुरुआती चरण में भूमि की चारों ओर से फेंसिंग कराई जाएगी ताकि जानवर पौधों को नुकसान न पहुँचा सकें। साथ ही यहाँ पर पैदल ट्रैक के निर्माण के साथ ही इस तरह के पौधों को लगाया जाए जिससे यहां बायो डाइवर्सिटी को भी बढ़ावा मिल सके। इस अवसर पर उपाध्यक्ष ने अपनी माताजी सावित्री देवी के नाम से भी पौधारोपण किया।
Related Stories
January 22, 2025
January 22, 2025