देहरादून। स्कूलों के समय में किये गये परिर्वतन के बाद एसएसपी अजय सिंह ने ग्राउंड जीरों पर उतरकर शहर की यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। शुक्रवार कों एसएसपी अजय सिंह द्वारा जारी किये गये आदेश पर परिवर्तित समय के साथ खुले जनपद के 19 बडे स्कूल, 02 स्कूलो द्वारा 02 दिन बाद से समय परिवर्तन लागू करने के सम्बंध में किया था। शहर के क्लस्टर एरिया में स्थित 21 बडे स्कूलों के खुलने व छुटृी के समय यातायात व्यवस्था पर पडने वाले दबाव के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा उक्त सभी स्कूलों के समय में परिवर्तन कर यातायात के दबाव को कम करने हेतु आदेश जारी किये गये थे, जिसके क्रम में सेंट जोसेफ तथा कान्वेंट स्कूल को छोडकर शेष 19 स्कूलों द्वारा समय सारणी में परिवर्तन करते हुए स्कूलों को संचालित किया गया।
आज से स्कूलों की समय सारणी में हुए परिवर्तन तथा उससे यातायात व्यवस्था में पडे प्रभाव का आंकलन करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह सहित सभी आला अधिकारी आज ग्राउण्ड जीेरो पर मौजूद रहे। इस दौरान स्कूलों के खुलने व छुटृी के समय स्कूलों के आसकृपास व मुख्य मार्गों पर यातायात के दबाव का आंकलन करने पर पाया गया कि कुछ स्कूलों द्वारा अपने स्कूलों के बाहर मुख्य मार्गों पर यातायात के संचालन हेतु कोई भी गार्ड नियुत्तफ नहीं किया गया है तथा कुछ स्कूलों द्वारा जिन गार्डों को नियुत्तफ किया गया है, उनके द्वारा यातायात प्रबन्धन में कोई सहयोग नहीं किया जा रहा है, साथ ही स्कूल में बच्चों को लानेध्ले जाने के लिये पब्लिक ट्रांसपोर्ट की तुलना में निजी वाहनों का अधिक प्रयोग किया जा रहा है, जिससे स्कूलों के आसकृपास के मार्गों पर स्कूलों के खुलने तथा छुटृी के समय यातायात का दबाव बढ़ रहा है। स्कूलों के समय में किये गये परिवर्तन से छुटृी के समय मुख्य मार्गों राजपुर रोड, नेहरू कालोनी आदि स्थानों पर यातायात का दबाव आम दिनों की तुलना में कम रहा तथा बलवीर रोड, कर्जन रोड आदि क्षेत्रों में सडकों के संकरा होने तथा स्कूलों में अभिभावकों के प्राइवेट वाहनों की अधिकता होने के कारण यातायात का दबाव रहा, जिसके सम्बन्ध में भविष्य में सभी स्कूल संचालकों द्वारा अपने स्कूलों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढावा देने तथा इसके लिये अभिभावकों को प्रेरित करने के सम्बन्ध में गोष्ठी आयोजित की जायेगी, साथ ही स्कूलों के बाहर समुचित यातायात प्रबन्धन के लिये आवश्यकता अनुसार अपेक्षित गार्ड नियुक्त करने के सम्बन्ध में अवगत कराया जायेगा। स्कूलों के समय में परिवर्तन से मुख्य मार्गों पर यातायात के दबाव में दिखे सकारात्मक सुधार की आम जनमानस तथा अभिभावकों द्वारा सराहना की गई।