Shaheed Bhupendra Negi – लद्दाख टैंक हादसे में शहीद हुए भारतीय सेना में डीएफआर शहीद भूपेंद्र नेगी मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए, परिजनों के अंतिम दर्शन के बाद गांव के पैतृक बोडोली घाट पर उनका अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ किया गया।
इस दौरान सेना के जवानों में उन्हें अंतिम विदाई दी वहीं, बलिदानी की अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा, गणमान्य लोगों के साथ क्षेत्रवासियों ने भी नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान पाबौ व्यापार मंडल के आह्रवान पर पाबौ बाजार भी पूर्ण रूप से बंद रहा, व्यापारियों ने सड़क के किनारे खड़े होकर पुष्प वर्षा कर शहीद को अंतिम विदाई दी।
पाबौ ब्लॉकों के बिशल्ड गांव में शहीद भूपेंद्र सिंह नेगी का पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह सेना के वाहन से घर पहुंचा, इस दौरान तिरंगे में लिपटे बेटे के पार्थिव शरीर को देकर परिजन बिलख पड़े वहीं उनकी पत्नी अशी देवी पार्थिव शरीर देख बेसुध हो गई।
Shaheed Bhupendra Negi – वहां पर मौजूद लोगों की आंखे भी नम हो गईं, इसके बाद जवान के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए पाबौ के बोडोली घाट पर लाया गया,जहां पर सेना के जवानों ने उन्हें सैन्य सम्मान के साथ सलामी दी उनके पार्थिव शरीर को उनके बड़े बेटे कुनाल ने मुखाग्नि दी।
कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी भूपेंद्र सिंह नेगी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।