देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रशासन संगठन मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा 29 जून से 03 जुलाई तक लगातार ब्रदीनाथ विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला का प्रचार-प्रसार करेेंगे। इन्होंने बताया कि 29 जून को पोखरी नगर, गोदी, गिवानी, पोखरी, बामणयाला, तालिक, असरी, थालाबैण्ड, खन्नी, बल्ली, खन्नी,सरंणा चाई, विशाल खाल, सोनला एवं बछेर में जनसम्पर्क करेंगे, 30, जून को गोपेश्वर शहर, गंगोलगांव, सगर, ग्वाड, देवलधार, बैरांगना, मण्डल, सिरोली, खल्ला, कोटेश्वर, बणद्वारा में जनसम्पर्क करेंगें।
1 जुलाई को रिखुलीसैंण, रौली ग्वाड, नेल कुडाव, देवर, खरोड़ा, घिंघराण, डुॅगी, कुजौ, मैकोट, कौंज खण्डरा, भीमतला, छिनका, बिरही, मायापुर,
2 जुलाई को पीपलकोटी नगर, पाखी, टंगरी, लंगसी, हेलंग, कप्पघाटी, ल्यारी, सलना, थैंणा, उर्गम, देवग्राम, भेटा, भर्की,
3 जुलाई को जोशीमठ नगर, मोल्टा, पगनों, सलूड, डुंगा, डुॅगी, बरोसी, पैनी, सेलंग, आदि स्थानों में चुनावी भ्रमण कर काग्रेस पार्टी प्रत्याशी के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे।
उन्होंने कहा जनसम्पर्क के साथ-साथ विभिन्न स्थानों में नुक्कड़ सभायें भी करेंगे। जोशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा दिनांक 04 जून से 6 जून तक मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के लिए विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करेंगें।