रुड़की। स्वर धरोहर फाउंडेशन (दिल्ली) लगभग 2 दशकों से 100 से अधिक सांस्कृतिक कार्यक्रम देश भर में आयोजित कर चुकी है। फउंडेशन का ध्येय भारतीय संस्कृति अर्थात संगीत एवं साहित्य का प्रचार प्रसार करना है साथ ही देश के कोने कोने से प्रतिभाशाली युवा कलाकारों को मंच प्रदान करना है जिससे हमारे देश की संस्कृति रुपी धरोहर का प्रेम एवं सम्मान जन जन के ह्रदय में जागृत रह सके।
स्वर धरोहर फाउंडेशन ने सांस्कृतिक मंत्रालय (भारत सरकार) के सहयोग से इसी वर्ष मई एवं जून माह में चंडीगढ़, शिमला, जयपुर एवं भारत की शान कहे जाने वाले स्मारक इंडिया गेट पर दो दिवसीय संगीत एवं साहित्य महोत्सव स्वर धरोहर फेस्टिवल को सफलतापूर्वक आयोजित किया जिसमे प्रख्यात संगीत एवं साहित्य के कलाकारों के साथ साथ लगभग 45 प्रतिभाशाली युवा कलाकारों को मंच प्राप्त हुआ जिससे उन युवा कलाकारों को हजारों श्रोताओं के सम्मुख आकर उनकी कला का उत्साह वर्धन किया गया। स्वर धरोहर फाउंडेशन सांस्कृतिक मंत्रालय के सहयोग से पांचवां एवं इस माह का अंतिम दो दिवसीय संगीत एवं साहित्य महोत्सव स्वर धरोहर फेस्टिवल दिनांक 29-30 शाम 7 बजे अर्थ हाउस रूड़की में आयोजित करने जा रहा है! महोत्सव के दोनों दिवस प्रख्यात कलाकारों के साथ प्रतिभाशाली युवा कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा श्रोताओं के सम्मुख दिखाने का अवसर प्रदान किया जायेगा।