मुख्य सेवक सदन में विभिन्न विभागों की 8275.51 करोड़ रुपये की 122 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इस अवसर पर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड के माध्यम से पंजीकृत श्रमिकों को टूल किट भी वितरित किये गये।
विभिन्न उद्यमियों के साथ ही सौर ऊर्जा परियोजनाओं के आवंटन पत्र एवं सौर स्वरोजगार योजना के व्यक्तिगत लाभार्थियों को आवंटन पत्र दिये गये। आज के कार्यक्रम में सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल, सिंचाई, आवास और ग्रामीण विकास से जुड़े करोड़ों के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास राज्य के वर्तमान स्वस्थ और भविष्य को बेहतर बनायेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में ₹18,000 करोड़ की अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है।