देहरादून। देहरादून में लोगों को बेघर करने को चलाए जा रहे अभियान के विरोध में और बस्ती में रहने वाले लोगों के लिए कानून लाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में राजनैतिक दलों, सामाजिक संगठनों जिसमें सीआईटीयू, एटक, चेतना आंदोलन, इंटक ,सीपीएम, सपा, आयूपी, बसपा ,किसान सभा, एसएफआई, पीएसएम, बीजीवीएस से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों प्रभावित लोगों के साथ मिलकर जलूस की शक्ल में शहरी विकास मन्त्री आवास का घेराव किया और उनके पीआरओ ताजेन्द्र नेगी को शहरी विकास मन्त्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के द्वारा उन्होंने मांग उठाई कि सरकार कोर्ट के आदेश का बहाना न बनाये और किसी को बेघर न करे। बस्तियों का नियमितीकरण और पुनर्वास हो, इसके लिए तुरंत अध्यादेश लाया जाए। मंत्री के पीआरओ ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया वे एक-दो दिन में मन्त्री से वार्ता करेंगे। इस अवसर पर सभा का आयोजन किया गया, जिसे शंकर गोपाल, लेखराज, राजेन्द्र पुरोहित, अनन्त आकाश, अनिल कुमार, गंगाधर नौटियाल, हैमा वोरा, हिमान्शु चैहान, नितिन मलैठा, हरबीर कुशवाहा, एसएस रजवार आदि सम्बोधित किया। प्रदर्शनकारियों में रामसिंह भण्डारी, रविन्द्र नौडियाल, विनोद बडोनी, राजेंद्र शाह, विजय भट्ट ,शैलेन्द्र परमार, हरीश कुमार, गुरूप्रसाद पेटवाल, रेखा, सुनीता देवी, अशोक कुमार, राम सेवक, पप्पू, रमन पंडित, रेनू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।