कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व गवर्नर डॉक्टर अज़ीज़ क़ुरैशी साहब ने दुनिया को कहा
कांग्रेस के बुज़ुर्ग स्टेट्समेन पूर्व गवर्नर अज़ीज़ कुरैशी साहब नहीं रहे, सुबह 10 :30 पर अपोलो भोपाल मे उन्होंने आखिरी सांस ली! वह 83 साल के थे, वह मध्य प्रदेश के विधायक, सांसद रहे। तीन राज्यों उत्तराखंड, मिरोज़म और उत्तर प्रदेश के गवर्नर रहे। और वह @IYC के संस्थापक सदस्य भी थे!