Teachers Recruitment in Uttarakhand – जल्द शुरू होगी 3253 पदों पर शिक्षक भर्ती की प्रक्रियासहायक अध्यापक के पदों के लिए बीएड अभ्यर्थियों को अमान्य घोषित कर दिया गया है जबकि केवल डीएलएड वाले ही इन पदों पर भर्ती के पात्र होंगे, चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद 3253 पदों पर जल्द ही शिक्षक भर्ती कराई जाएगी।
बड़े लम्बे समय से शिक्षा विभाग में 3 हजार से अधिक पदों की भर्तियां लंबित थी, जिसे अब चुनाव आयोग द्वारा क्लीन चिट मिल चुकी है,
शिक्षा विभाग ने सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए वर्ष 2018, 2020 एवं 2021 में 3099 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। जिसमें इस भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता डीएलएड और बीएड दोनों को मान्य किया गया था लेकिन कुछ समय के बाद शासन ने एनआईओएस से डीएलएड मान्य वाला आदेश रद्द कर दिया जिस कारण भर्ती विवादों में घिर गई लेकिन अब सरकार ने बीएड अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक की भर्ती के लिए अमान्य कर दिया है।
अब सिर्फ डीएलएड वाले ही इस भर्ती में आवेदन कर पाएंगे। इसके लिए सेवा नियमावली 2012 में संशोधन किया गया है। इस संशोधन से पहले बीएड के अभ्यर्थी 1849 पदों पर तैनाती ले चुके हैं। शिक्षा विभाग अब जल्द पूर्व के शेष 1250 पद और वर्तमान में रिक्त 2033 पदों पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा।