
नैनीताल। नैनीताल ज़िले के बेतालघाट में एक गुलदार का शव मिलने से इलाके में हड़कम मच गया, वन विभाग की टीम घटना स्थल के लिए रवाना।
नैनीताल ज़िले के बेतालघाट तल्ला बरधो में गुरुवार शाम को कुछ महिलाये गांव से लगे जंगल में घास लेने के लिए गई थी, महिलाओं ने एक गधेरे में गुलदार के शव को देखा तो उन्होंने अन्य ग्रामीणों को इस की खबर दी.
सुचना मिलने पर वन विभाग की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई, देखने में गुलदार युवा उम्र का लग रहा है, अभी तक मौत के कारणों पता नहीं चला है.