ज्योतिर्मठ (जोशीमठ) के सीमांत नीती घाटी स्थित मेहरगांव
चमोली जिले की नीती घाटी के मेहरगांव में बुधवार रात आग लग गई, आग में घर और घरों में रखा घरेलू उपयोग का सामान जलकर नष्ट हो गया
चमोली। ज्योतिर्मठ (जोशीमठ) के सीमांत नीती घाटी स्थित मेहरगांव में अचानक घरों में आग लग गई. आग इतनी तेज़ी से फैली की देखते ही देखते कई घर आग की चपेट में आ गए. आग कल बुधवार रात लगी. आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल फायर ब्रिगेड, पुलिस और आईटीबीपी को आग बुझाने, राहत और बचाव कार्य के लिए रवाना किया गया.
घरों में रखी लकड़ियों ने आग पकड़ ली थी. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. बताया जा रहा है कि 3 से 4 मकान पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुके हैं. आग कैसे लगी, इसका स्पष्ट कारण अभी पता नहीं लगा है. ऐसी आशंका है कि शॉर्ट सर्किट आग लगने का कारण हो सकता है.
मेहरगांव मलारी गांव से करीब 4 किलोमीटर आगे नीती घाटी में स्थित है. राहत की बात यह रही कि इन दिनों यहां के ग्रामीण शीतकालीन प्रवास के कारण निचले इलाकों में रहने आए हैं और गांव में कोई भी निवासरत नहीं था, जिससे एक बड़ा जनहानि का खतरा टल गया।
जोशीमठ के उप जिलाधिकारी ( चंद्रशेखर वशिष्ठ ने फोन पर बताया कि बताया कि प्रशासन को रात लगभग 9:00 बजे आग लगने की सूचना मिली। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जोशीमठ से फायर सर्विस, पुलिस और मेहरगांव के पास मौजूद आईटीबीपी की टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है। फिलहाल राहत एवं बचाव दल आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार 3-4 घरों में आग लगी है
