सीएम धामी हल्द्वानी दौरे पर
सीएम धामी ने हल्द्वानी दौरे पर लैंड जिहाद पर दिया बयान.
हल्द्वानी। सीएम पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय दौरे पर हल्द्वानी पहुंचे. और उन्होंने काठगोदाम स्थित सीआरपीएफ सेंटर में आयोजित भूतपूर्व सैनिकों सम्मेलन में हिस्सा लिया. उन्होंने आतंकवाद, नक्सलवाद और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान बहादुरी से लड़ने वाले इन योद्धाओं को सम्मानित किया।
सीएम धामी ने कहा मैं जब भी सैनिकों मिलता हूं तो हृदय अत्यंत भावुक हो उठता है. आप सभी से एक गहरा जुड़ाव महसूस होता है, क्योंकि मैं समझ सकता हूँ कि किस प्रकार एक सैन्य परिवार जीवन जीता है. हमारी सरकार ने वीर सैनिकों की वीरता को नमन करते हुए अनुग्रह राशि में अभूतपूर्व वृद्धि की है. शहीद स्मारकों पर सम्मान-द्वारों का निर्माण किया जा रहा है, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ सैनिकों की वीरगाथाओं से परिचित हों और नई प्रेरणा प्राप्त करें.
सीएम धामी ने कहा शहीद परिवारों के एक सदस्य को सरकारी सेवा में समायोजित करने की व्यवस्था लागू की गई है.अभी तक 28 परिवारों को इस प्रावधान के अंतर्गत नियुक्ति दी जा चुकी है. हमारे सभी निर्णय सैनिकों के कल्याण और उनके सम्मान को समर्पित हैं, यह उनके प्रति श्रद्धा और सेवा के संकल्प की प्रतिबद्धता है.
सीएम धामी ने कहा “आतंकवाद और नक्सलवाद के खिलाफ लड़ने वाले, प्राकृतिक आपदाओं के दौरान हर चुनौती स्वीकार करने वाले, जब भी राष्ट्र की पुकार आती है ‘हम हाजिर हैं’ कहकर आगे बढ़ने वाले, और देश के लिए अपनी जान जोखिम में डालने वाले—ऐसे बहादुर योद्धाओं के इस सभा में शामिल होना मेरे लिए गौरव की बात है। आप सभी ने साहस, पराक्रम और समर्पण के साथ अपना पूरा जीवन राष्ट्र की सेवा और रक्षा में समर्पित किया है। आपने हर मोर्चे पर भारत का मान बढ़ाया और भारत के सम्मान व गरिमा को मजबूत किया।”
इस के बाद सीएम धामी ने हल्द्वानी में आयोजित राज्य स्तरीय दिव्यांग पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभाग किया। उन्होंने दिव्यांगजनों को पुरस्कार प्रदान किए और उनके संघर्ष की सराहना की।
सीएम धामी ने कहा “मेरे सामने बैठे ये मुस्कुराते चेहरे अक्षमता के प्रतीक नहीं हैं, बल्कि इनके कठिन परिश्रम, इच्छाशक्ति और उज्ज्वल भविष्य के प्रतीक हैं… यह दिन केवल एक आधिकारिक समारोह नहीं है, बल्कि इन असाधारण लोगों के समक्ष सिर झुकाने का दिन है। यह इनके साहस को प्रोत्साहित करने और इनके साथ खड़े होने का दिन है।”
सीएम धामी ने कहा देवभूमि की डेमोग्राफी बदलने के सुनियोजित प्रयासों के विरुद्ध हमारी सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है. लैंड जिहाद पर कठोर रुख अपनाते हुए लगभग 10,000 एकड़ से अधिक सरकारी भूमि को मुक्त कराया गया है. हमारी सरकार ने उत्तराखण्ड में अपने चुनावी वादे को निभाते हुए समान नागरिक संहिता (UCC) लागू की है। उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य बना है. जिसने इस ऐतिहासिक कदम को धरातल पर उतारा। हमने जनता से किया गया वादा पूरा किया है, क्योंकि हम जो कहते हैं, उसे पूरा करने में विश्वास रखते हैं.
