
देहरादून। होली के दिन जश्न मनाकर हुड़दंग कर रहे करीब 61 लोग दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय की इमरजेंसी में पहुंचे. जश्न के दौरान लापरवाही बरतने की वजह से 13 लोगों को अस्पताल मे एडमिट भी करना पड़ा.
होली के पर्व में हर बार की तरह इस वर्ष भी मारपीट व दुर्घटना के कई घायल दून अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे. इनमें नशे के कारण हुई सड़क दुर्घटनाओं, आंखों और स्कीन की एलर्जी जैसी घटनाओं के मरीज शामिल थे. राजधानी देहरादून के दून अस्पताल की ओटी और इमरजेंसी यूनिट मे तेज रफ्तार बाइक और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुए सड़क हादसों के करण 18 लोगों का उपचार किया गया. होली के दिन 13 लोगों को भर्ती करना पड़ा.
दून अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. आरएस बिष्ट ने बताया अस्पताल की इमरजेंसी में 7 से 8 मरीज रंगों के कारण आंखों में जलन और संक्रमण के भी सामने आए. उन्होंने बताया रंगों की वजह से आंखों की परेशानी लेकर यह मरीज इमरजेंसी में पहुंचे थे. इसके अलावा 7 से 8 मरीज स्किन एलर्जी के भी हॉस्पिटल पहुंचे. सभी मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. उन्होंने बताया होली के दिन सड़क हादसों, आपसी झगड़ों और मारपीट की घटनाओं में घायल 13 मरीजों एडमिट करना पड़ा. इधर जिला चिकित्सालय कोरोनेशन अस्पताल की इमरजेंसी में भी होली के जश्न के दौरान लापरवाही बरतने के 32 मामले सामने आए.