
DEHRADUN LOUD SOUND SIREN
देहरादून। भले ही अब भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बाद सीजफायर हो गया हो, लेकिन देहरादून में अब तेज आवाज वाले 15 इलेक्ट्रॉनिक सायरन लगाने के लिए जिला प्रशासन ने 25 लाख रूपए का बजट जारी कर दिया है. इन सायरनों को पुलिस थाना और चौकियों पर लगाया जाएगा. साथ ही इन्हें कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जाएगा. जहां से सभी सायरन एक साथ बज सकेंगे.
DEHRADUN LOUD SOUND SIREN – बता दें कि, 08 मई को देहरादून में मॉकड्रिल आयोजित हुई थी. जिसमें जिलाधिकारी कार्यालय, आराघर चौकी, धारा चौकी, आईएसबीटी, एमडीडीए कॉलोनी ओर इनएवीएच में सायरन का ट्रायल हुआ. सायरन के ट्रायल के आवाज बहुत कम थी. ज़्यादा दूर तक सायरन की आवाज नहीं गई. जिसके बाद जिलाधिकारी ने बैठक कर देहरादून में तेज आवाज वाले 15 इलेक्ट्रॉनिक सायरन लगाने का निर्णय लिया. जिसके लिए 25 लाख रुपए का बजट जारी कर दिया गया है.

DEHRADUN LOUD SOUND SIREN – देहरादून में आपातकालीन स्थितियों में लोगों को सतर्क करने के लिए 15 नए आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक सायरन लगाए जाने की योजना है। यह निर्णय हाल की मॉक ड्रिल में पुराने सायरनों की कमजोर आवाज के सामने आने के बाद लिया गया, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध के समय लगाए गए थे और अब प्रभावी नहीं हैं। इन नए सायरनों में 10 की आवाज 8 किमी तक और 5 की आवाज 16 किमी तक सुनाई देगी। इन्हें पुलिस थानों और चौकियों पर स्थापित किया जाएगा, और इन्हें कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जाएगा ताकि एक साथ संचालित हो सकें। यह कदम देहरादून की भूकंप जोन-4 में स्थिति और प्राकृतिक आपदाओं के खतरे को देखते हुए उठाया गया है।