
चारधाम यात्रा 13 घोड़े खच्चरों की मौत
देहरादून। केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग में घोड़े-खच्चरों के क्वॉरेंटाइन को लेकर पशुपालन सचिव डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि 152 घोड़े-खच्चरों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। इसके साथ ही 600 घोड़े-खच्चरों को क्वॉरेंटाइन करने के लिए जगह तैयार कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि घोड़े-खच्चरों को इनफ्लुएंजा की बीमारी के चलते उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है। इस बीच 13 घोड़े-खच्चरों की मौत भी हो गई है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां घोड़े-खच्चरों के पड़ाव हैं उन जगहों पर भी क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही साथ पूरे रास्ते की सैनिटाइजिंग भी की जा रही है।
पशुपालन सचिव ने बताया कि फिलहाल घोड़े-खच्चरों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। इस बीच लगभग 4 अप्रैल से 28 अप्रैल के बीच 16 हजार घोड़े-खच्चरों की स्कैनिंग भी की गई थी। विशेषज्ञों की टीम घोड़े-खच्चरों की लगातार जांच कर रही है।