10 Rupee Note – दोस्तों हमारे में से बहुत कुछ लोग ऐसे है जिनको पुरानी चीज़े रखने का बहुत ज्यादा शोक होता है , लेकिन कई बार ये शोक आदमी के फायदे का सोदा भी बन जाता है, पहले का जमाने में 10 पैसे और 20 पैसे चलते थे लेकिन उनकी आज कोई वैल्यू नहीं है।
- आपको बता दे की
- उस 10 के नोट में 786 लिखा होना जरूरी है
- साथ में ये नोट है जो काले रंग में आता है
- उसमे नाव की तस्वीर छपी होनी जरूरी है
- क्योकि इस प्रकार के नोट स्पेशल केटेगरी में आते है और रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया इस नंबर का सिर्फ एक नोट ही जारी करती है इसलिए ये नोट ख़ास हो जाता है।
10 Rupee Note – बहुत से ऑनलाइन प्लेटफार्म ऐसे है जहा पर हम इस नोट को बेच सकते है इसलिए लिए हमे उस प्लेटफार्म पर जा कर उस 10 के नोट की तस्वीर और सब डिटेल फिल करनी होगी .
आपको बता दे की फ्लिप्कार्ट, अमेज़न सब जगह आप बेच सकते है. इसलिए आप कोई भी पुरानी चीज़ फेकने से पहले 10 बार सोचना.